हेलो दोस्तो आज के इस लेख में हम जानेंगे Government Teacher Kaise Bane इंडिया में शिक्षक को सबसे ऊंचा दर्जा दिया जाता है ऐसा इसलिए है क्योंकि एक विद्यार्थी के भविष्य की दौर सिर्फ शिक्षक के हाथ में होती है क्योंकि विद्यार्थी अपने जीवन के शुरुआती 15 से 20 वर्ष केवल शिक्षा ग्रहण करने में बिताते है
ऐसे में जो चीजे विद्यार्थी अपने शिक्षक से सीखते है उसके आधार पर ही जीवन में आगे बढ़ते है तो अगर आपको पढ़ाने का शौक है और आप एक Teacher बनना चाहते है तथा टीचिंग लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आज का यह लेख आपके लिए होने वाला है क्योंकि आज के इस लेख में विस्तारपूर्वक जानेंगे की
Sarkari Teacher kaise Bane अक्सर कई स्टूडेंट्स ऐसे होते है जिनको पढ़ाई खत्म होने के बाद टीचिंग लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते है लेकिन उनको सही गाइडेंस न होने के कारण वह अपने राह से भटक जाते है
और अंत में जाकर किसी प्राइवेट स्कूल या कोचिंग सेंटर को ज्वाइन कर लेते है तो अगर आप 12 वी के बाद ग्रेजुएशन के बाद या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद सरकारी टीचर बनना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि आज के इस लेख में आपके साथ स्टेप बाय स्टेप गवर्नमेंट टीचर कैसे बने की सम्पूर्ण जानकारी शेयर करने वाले तो अगर आप भी अभी स्टडी कर रहे है और टीचिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Government Teacher Kaise Bane
अगर आपको पढ़ाने का शौक है और पढ़ाने में आपको अच्छा लगता है तो यह लाइन आपके लिए बेहतर कैरियर हो सकता है लेकिन अगर आपको पढ़ाना नहीं आता और इसमें आपकी कोई रूचि नहीं है लेकिन सिर्फ अच्छी सैलरी और काम मेहनत के लिए आप शिक्षक बनना चाहते है तो ज्यादा समय तक आप इस इंडस्ट्री में टिक नहीं पाएंगे क्योकि शिक्षक सिर्फ एक कार्य नहीं है बल्कि यह एक जिम्मेदारी होती हैं जिसमे आपके हाथ में एक अबोध विद्यार्थी की पूरी जिंदगी की डोर होती है तो अगर आप इन सभी चीजों के लिए तैयार है तो आप सरकारी शिक्षक बन सकते है तो आइये सरकारी शिक्षक कैसे बन सकते है
सरकारी टीचर कितने प्रकार के होते हैं?
अगर आप सरकारी टीचर बनना चाहते है तो आपको यह मालूम होना आवश्यक है की टीचर कितने तरह के होते है अगर आप आप स्कूल में पढ़ते है या पास आउट हुए है तो आपको याद होगा की कक्षा 1 से लेकर 12 तक आपको तीन तरह के टीचरों ने पढ़ाया है
- कक्षा 1 से 5 तक प्राइमरी शिक्षक
- कक्षा 6 से 10 तक टीजीटी शिक्षक
- कक्षा 11 से 12 तक पीजीटी शिक्षक
गवर्नमेंट टीचर तीन तरह के होते है और यही हमे कक्षा 1 से 12 तक शिक्षा प्रदान करते है तो आइए जानते है प्राइमरी टीचर
Primary Teacher Kaise Bane
प्राइमरी टीचर कैसे बने : प्राइमरी टीचर का कार्य कक्षा 1 से लेकर 5 तक के छात्र को पढ़ना होता है और अगर आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते है और 5वी कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते है तो 50% अंको से किसी भी विषय में आपका 12वी पास होना अनिवार्य है तथा इसके साथ कुछ कंडीशन है जैसे अगर आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते है तो आपका B.ED होना आवश्यक अगर आप 12वी कक्षा के बाद टीचर बनना चाहते है तो आपको बीएड करना होगा जो 4 साल का होता है इसके उपरांत आप प्राइमरी टीचर बन सकते है।
PGT Teacher Kaise Bane
TGT यानी Trained Graduate Teacher अगर आप टीजीटी टीचर बनना चाहते है तो आप 50% अंको ग्रेजुएशन पास होने चाहिए और टीजीटी शिक्षक 6 कक्षा से लेकर 10 तक कक्षा तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाते है तो अगर आप टीजीटी टीचर बनना चाहते है तो 50% अंको से ग्रेजुएशन पास होने के साथ साथ आपका 2 वर्षो का बीएड डिग्री होना चाहिए
PGT Teacher Kaise Bane
PGT यानी Post Graduate Teacher अगर आप 11 से लेकर 12 कक्षा तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाते है तो आप भी PGT टीचर कहलाएंगे तो जिसके लिए आप 50%अंको से Post Graduate पास होने चाहिए और इसके साथ ही आपके पास 1 वर्ष का Bed डिग्री होना अनिवार्य है यानी अगर आपको पीजीटी शिक्षक बनना है तो 1 वर्ष का बीएड करना पड़ेगा।
सरकार द्वारा 2020 में लागू की गई नई शिक्षा नीति के अनुसार अगर आप टीचर बनना चाहते है तो आपको बीएड करना कंपलसेरी है तो अगर आप प्राइमरी टीजीटी या पीजीटी शिक्षक बनकर सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपको बीएड करना होगा उसके पश्चात् ही आप सरकारी शिक्षक बन सकते है
जैसा कि हमने जाना की गवर्नमेंट की नई पॉलिसी के तहत अगर आप सरकारी टीचर बनना चाहते है तो आपको बीएड कोर्स करना अनिवार्य है इसके बिना आप गवर्मेट टीचर नही बन सकते लेकिन उससे पहले आपको यह जानना जरुरी है बीएड कोर्स 3 चरण में होता है 1
साल 2 साल और 4 साल यानी अगर आप Primary teacher बनना चाहते है तो 12वी के बाद आपको 4 वर्ष का बीएड कोर्स करना होगा तो अगर आप TGT Teacher बनना चाहते है तो ग्रेजुएशन के बाद आपको 2 वर्ष का बीएड कोर्स करना होगा तथा आप PGT Teacher बनना चाहते है तो आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद 1 वर्ष का बीएड कोर्स करना होगा।
B.ED कोर्स के लिए आवेदन कैसे करे।
अगर आप सरकारी शिक्षक बनना चाहते है तो आपके B.ED कोर्स करना आवश्यक है इसके बारे में हमने ऊपर पढ़ा है तो आइए अब जानते है की बीएड कैसे करे। बीएड कोर्स करने के लिए आपको एग्जाम देना होगा जिसको क्लियर करने के बाद ही आपको B.ED कोर्स में एडमिशन मिलता है
तो अगर आप बीएड कोर्स करना चाहते है तो ग्रेजुएशन में आपके 50% अंक होना आवश्यक है जिसके बाद आपको एडमिशन मिलता और आपके क्वालिफिकेशन के अनुसार आपका कोर्स होता है।
तो अब तक हमने जाना की सरकारी टीचर बनने के लिए क्या शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए तथा आपके पास क्या एजुकेशन या आपको कौन सा कोर्स करना चाहिए लेकिन प्राइमरी टीजीटी,और पीजीटी टीचर बनने के लिए कुछ टेस्ट है जिसे आपको पास करना होता है जिसको हम TET कहते है यानी Teacher Eligibility Test तो आइये अब विस्तारपूर्वक जानते की TET टेस्ट क्या होता है
CTET तथा STET करे।
अगर आप B.Ed कोर्स कंप्लीट कर लेते है तो उसके बाद आपको CTET यानी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट और STET यानी स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट है यह दोनो एंट्रेंस एग्जाम देना होता जिसको क्लियर करने के बाद आप All India में किसी भी स्टेट में निकले सरकारी टीचर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन अगर आप STET यानी स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट क्लियर करते है तो जिस स्टेट के लिए अपने क्लियर किया है उसी स्टेट में निकले टीचर की भर्ती के लिए आप आवेदन कर सकते है
12वीं के बाद टीचर कैसे बने
अगर आप 12वी के बाद टीचर बनना चाहते है और टीचिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको यह समझना होगा की 12वी के बाद अगर आप शिक्षक बनना चाहते है आप केवल प्राइमरी के विद्यार्थियों को पढ़ाने के योग्य होते है तो अगर आपको यह स्वीकार है तो आपको कुछ क्राइटेरिया फॉलो पड़ेगा जिसके बाद आप सरकारी शिक्षक बन सकते है जैसे : प्राइमरी टीचर बनने के लिए 12वी कक्षा आप 50% अंको से पास होने चाहिए तथा आपको टीचर बनने के लिए 4 वर्ष का B.Ed कोर्स करना होगा जिसके उपरांत आप गवर्मेंट तथा प्राइवेट टीचर बन सकते है।
Teacher भर्ती कब आती है
अगर बात करे की टीचर की वेकेंसी कब आती है तो इसका कोई निर्धारित समय तय नहीं किया है लेकिन हर वर्ष सरकार द्वारा किसी न किसी स्टेट में शिक्षक की भर्ती निकलती है लेकिन कई बार ऐसा होता है उपरोक्त सीट न होने के कारण भर्ती नही निकाली जाती तो अगर आप समय समय पर टीचर की भर्ती से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप स्टेट वाइज गवर्मेंट टीचर की ऑफिशियल वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है तथा रोजगार समाचार पत्र या अखबारों से भी उपयुक्त जानकारी प्राप्त कर सकते है
Government टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
अगर आपको पढ़ने का शौक है और आपने अपना मन बना लिया है की टीचिंग लाइन में ही आपको अपना भविष्य बनाना है तो इसके लिए आपको ज्यादा समय नहीं गवाना चाहिए आपको बता दे गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित की गयी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष मतलब अगर आप प्राइमरी शिक्षक बनना चाहते है
तो उसके लिए न्यूतम आयु 18 वर्ष है लेकिन अगर आप 11वी से 12वी कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ना चाहते है यानि PGT शिक्षक बनना चाहते तो उसके लिए अधिकतम आयु सिमा 35 लागु की गयी है तो अगर आप सरकारी शिक्षक बनना चाहते है तो आप जल्द से जल्द अपना ग्रेजुएशन पास कर बीएड कोर्स कम्पलीट करे जिससे आपको शिक्षक बनने में आसानी हो
टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए
जो स्टूडेंट अपना कैरियर शिक्षक इंडस्ट्री में बनाना चाहते है उनका अक्सर यह सवाल रहता है की हमें टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री करनी होगी तो आइये जानते है आप जिस भी विषय के शिक्षक बनना चाहते है उस विषय में आपको ग्रेजुएशन करना होता है जिसके बाद आपको BED की डिग्री कम्पलीट करनी होती है तो अगर आप प्राइमरी टीजीटी या पीजीटी शिक्षक बनना चाहते है तो आपको BED की डिग्री करना कम्पलसरी होता है
गवर्नमेंट टीचर की सैलरी कितनी होती है?
अगर बात की जाए सरकारी टीचर की सैलरी कितनी होती है तो आपको बता से की सरकारी टीचर कार्य और उनकी सैलरी दोनो एक दूसरे से विपरीत होती है क्योंकि टीचरों का कार्य जितना सामान्य होता है उनकी सैलरी उतनी ही अधिक होती है लेकिन एक अनुमान से बताया जाए तो सरकारी टीचर की सैलरी 9,000 से लेकर 40,000 तक हो सकती है तथा यह सैलरी स्टेट वाइज अलग अलग होती है और जैसे जैसे टीचिंग में आपको अनुभव होता आप पुराने होते जाते है तथा आपकी पोस्ट बढ़ती है उस अनुसार आपको सैलरी भी साल दर साल बढ़ती है।
टीचर की तैयारी कैसे करे
अगर आप गवर्मेंट टीचर बनने का सपना देख रहे तो आपको यह जानना जरूरी है यह कोई आसान कार्य नही है क्योंकि आज के वक्त में हर सरकारी नौकरी में कॉम्पिटिशन बढ़ चुका लेकिन अगर आप दृढ़ संकल्प लेकर टीचिंग को अपना गोल बना ले तो यह ज्यादा मुश्किल नही है तो जैसा की हमने बताया
की आजकल कॉम्पिटिशन बढ़ गया है तो यह थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन असंभव नहीं होता तो अगर आप टीचर बनना चाहते है और टीचिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते है इन तरीको को अपनाकर आप सरकारी टीचर बनने की तैयारी कर सकते है। तो आइए जानते वो क्या तरीके जो आपको गवर्मेंट टीचर बनाने में मदद करेगा।
- प्राइवेट विद्यालय में पढ़ाए
- सेलेब्स को पूर्ण रूप से समझे
- टाइम टेबल बनाए
- किसी एक सब्जेक्ट में अपनी पकड़ बनाए
- ऑनलाइन पढ़ाई करे
- कोचिंग सेंटर ज्वाइन करे।
हिंदी का टीचर कैसे बने
अगर आप हिंदी सब्जेक्ट के शिक्षक बनना चाहते है तो आपको 10 वी कक्षा के बाद आपको आर्ट्स स्ट्रीम से हाई स्कूल पास करना होगा जिसके बाद आप किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से BA की डिग्री कम्पलीट करे इसके बाद आप चाहे तो हिंदी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है या फिर आप सीधा B.ED में एड्मिशन ले सकते
लेकिन अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद बीएड करते है तो आपको केवल 1 वर्ष का कॉलेज करना होता पर अगर आप ग्रेजुएशन पद करते है तो ये कोर्स 2 वर्ष का जिसको करने के उपरांत आप TET यानि टीचर एलिजिबिटी टेस्ट को क्लियर करे यह टेस्ट सेन्ट्रल तथा स्टेट दोनों लेवल पर होता है अगर आप इस एग्जाम को क्लियर कर लेते है तो आप सरकारी टीचर बनने के योग्य हो जाते है
FAQs
-
प्राइमरी टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
अगर आप कक्षा 1 से 5 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहते है यानि प्राइमरी टीचर बनना चाहते है तो आपकी आयु न्यूनतम 18 से अधितम 35 तक होनी चाहिए तो अगर आपकी उम्र इस बिच है और आप सरकारी टीचर बनना चाहते है तो आवेदन कर बन सकते है
-
गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए क्या करें
अगर आप अपना कैरियर टीचिंग क्षेत्र में बनाना चाहते है तो आपको कुछ गाइड लाइन फॉलो करने होंगे जिसके उपरांत आप गवर्नमेंट टीचर बन सकते है जैसे अगर आप प्राइमरी शिक्षक बनना चाहते है तो आपको 12वी के बाद 4 वर्ष का बीएड कोर्स करना होगा उसे तरह अगर आप पीजीटी या टीजीटी टीचर बनना चाहते तो भी आपको BED करना होगा उसके बाद ही आप सरकारी टीचर बन सकते है
-
प्राइमरी टीचर सैलरी
एक बार अगर आप प्राइमरी टीचर बन जाते है तो अनुभव तथा समय अनुसार आपकी सैलरी बढ़ती रहती लेकिन अगर एक अनुमान लगाया जाए तो प्राइमरी टीचर की न्यूनतम सैलरी 9,000 से 29,200 हो सकता है तथा यह हर स्टेट वाइज अलग होता है
-
हाई स्कूल टीचर की सैलरी कितनी होती है?
अगर आप एक शिक्षक है और हाई स्कूल टीचर के लिए आवेदन करने जा रहे है लेकिन आपको यह कन्फूशन की हाई स्कूल टीचर की सैलरी कितनी होती है? तो आइये जानते एक सरकारी हाई स्कूल शिक्षक की न्यूनतम सैलरी 35,000 से 55,000 तक हो सकती है तथा यह हर स्टेट वाइज अलग होती है
-
Teacher Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye
आप अगर टीचर बनना चाहते है और सोच रहे है की टीचर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट बेहतर है तो आपको यह समझना होगा की आप किसी भी विषय के शिक्षक नहीं बन सकते क्योकि आपको हर सब्जेक्ट का पूरा ज्ञान नहीं होता है इसलिए अगर आप टीचर बनना चाहते है आपको विषय चुनने में परेशानी आ रही है तो आप हमेशा उसी विषय का चुनाव करे जिसकी आपको जानकारी हो तथा जो विषय आपको पढ़ाना पसंद हो बारे
यह भी पढ़े
- एक दिन में कितने घंटे होते है l Ek Din Me Kitne Ghante Hote Hai
- DLP Full Form in Hindi l डीएलपी फुल फॉर्म क्या है?
निष्कर्ष
आज आपने सीखा Government Teacher Kaise Bane तथा सरकारी शिक्षक बनने के लिए हमें कौन सी डिग्री करनी होगी में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू
इसलिए आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताएं।