हेलो दोस्तो आप के इस लेख में हम SOS Full Form in hindi के बारे में जानेंगे तो क्या आप भी इंटरनेट पर एसओएस से जुड़ी जानकारी सर्च कर रहे है तो आज का यह लेख आपके लिए होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में SOS क्या होता है,SOS Meaning in Hindi क्या है तथा इसका कैसे इस्तेमाल करे से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपके साथ इस लेख में साझा करने वाले है तो आइये फिर बिना समय गवाए जानते है की SOS का फुल फॉर्म क्या होता है
SOS FULL FORM
SOS का फुल फॉर्म (SOS FULL FORM) Save Our Souls होता है जिसे हिंदी में हमे बचाओ होता है
S | SAVE (बचाव) |
O | OUR (हमारी) |
S | SOULS (जिंदगी) |
- Save Our Souls : हमे बचाओ
SOS Full Form in Hindi (एसओएस का अर्थ क्या है?)
जैसा की हमने ऊपर जाना की SOS का फुल फॉर्म Save Our Souls होता है जिसे हिंदी में हमे बचाओ होता है तथा SOS का एक और फुल फॉर्म होता है Save Our Ship होता है और इसे हिंदी में हमारे जहाज को बचाओ होता है SOS को डिस्ट्रेस कोड भी कहा जाता है जो मुसीबत के वक्त दिया जाने वाला संकेत होता है इसकी मदद से मुश्किल में पड़े लोग अपनी सहायता के लिए दूर दराज लोगो को सिग्नल भेजते है जिसके पास लोग आकर मदद करते है आइए इसे विस्तार से जानते है
SOS Meaning in Hindi
SOS का मतलब Save Our Souls यह एक मुसीबत का इशारा होता है इस शब्द का प्रयोग आपातकालीन स्थिति का संदेश देने के लिए किया जाता है !
इमरजेंसी एसओएस क्या है?
एसओएस का मतलब मुसीबत का इशारा होता है यानी जब हम किसी अनजान जगह किसी जंगल में फस जाते है और वहा से निकलना हमारे लिए असंभव होता है तो उस क्षण हम उम्मीद करते है
की कोई हमारी मदद करे तो अगर आप ऐसी स्थित में फस जाए तो SOS सिग्नल भेज सकते है बहुत तरह के एसओएस सिग्नल होते है जैसे : कई सिग्नल ऐसे होते है जो ऑफलाइन होते है यानी जिसका इस्तेमाल बिना किसी डिवाइस के करते है अगर आप किसी द्वीप पर फस जाते है तो धुआं करके मदद का सिग्नल दे सकते है
या किसी बड़े आकार में SOS बना कर सिग्नल भेज सकते है। ये सभी ऑफलाइन तरीका होता है सिग्नल भेजने का लेकिन आजकल ऑनलाइन भी बहुत से तरीके है SOS सिग्नल भेजने के है आप अपने मोबाइल या स्मार्ट वॉच से सिग्नल भेज सकते तथा
आजकल एप्पल कंपनी ने अपने नए फोन i phone 14 और i phone pro में SOS की सर्विस शुरू है जिसके तहत अगर आप कही फस जाते है और आपका सिग्नल नही पकड़ता तो अपने आप मोबाइल सेटालाइट से कनेक्ट हो जाता है और आप अपनी मदद के लिए किसी को मैसेज भेज सकते है
पहले के समय में जब कोई समुंद्री जहाज पर फस जाता था या जहाज में कोई खराबी आ जाती थी तो उस वक्त SOS सिग्नल भेजा जाता था जिससे आस पास के जहाजों के संकेत मिलता था की कोई जहाज मुसीबत में है और फिर लोग उसकी मदद करने के लिए पहुंच जाते थे।
SOS संकेत कैसे भेजे
SOS संकेत भेजने का मतलब होता है आप किसी मुसीबत में फंसे है और जब कोई मुसीबत में होता है तो उस व्यक्ति का सबसे पहला कार्य होता है किसी भी तरह उस मुशीबत से बाहर निकलना जिसके लिए व्यक्ति उस वक्त उपलब्ध सामग्री का इस्तेमाल करके ही सिग्नल भेज सकता है तो आइए जानते ऐसे कुछ तरीके जिससे SOS संकेत भेजा जा सकता है।
- Light Signal के द्वारा
- Smoke Signal के द्वारा
- Topping Signal के द्वारा
- Mirror Signal के द्वारा
Light Signal (लाइट द्वारा) : – अगर आप रात के वक्त किसी मुसीबत में फस जाते है या अंधेरे में कई खो जाते है और उस मुसीबत से निकलना आपके लिए असंभव है तो ऐसे स्थिति में आप आग जला कर लोगो को इशारा कर संकेत भेज सकते है या मोबाइल फ्लैश तथा टॉर्च का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे लोगो को संकेत मिले और वह आपकी सहायता के लिए आ सके।
Smoke Signal (स्मॉक द्वारा) : – स्मॉक एक बहुत अच्छा माध्यम है SOS सिग्नल भेजने का अगर आप किसी द्वीप में खो गए है और वहा से बाहर निकलना आपके लिए असंभव हो जाता है तो आप स्मॉक यानी धुआं करके अपने लिए मदद का संकेत भेज सकते है तथा लोगो द्वारा स्मॉक करने के कई तरीके होते है जैसे बड़ा सा SOS बना कर उस स्थान पर धुआं करे इससे अगर कोई नजदीक से हेलीकॉप्टर जा रहा होगा तो उसको सीधा संकेत मिलता है तथा आप लाल या काला धुआं भी कर सकते है इससे दूर दराज लोगो को साफ व जल्दी पता चलता है कि कोई मुसीबत में है।
Topping Signal (ट्रैपिंग द्वारा) : – ट्रैपिंग के बहुत ही सुरक्षित व आसान तरीका है किसी भी मुश्किल में अपने लिए सहायता प्राप्त करने का इसके लिए आपको किसी से बातचीत नही करना पड़ता और कोई इशारा भी नही करना होता बस आपको ट्रैपिंग लैंग्वेज आना आवश्यक है क्योंकि अगर आप किसी ऐसे स्थान में फस जाते है जहा पर आप किसी को इशारा नही कर रखते या चिल्ला सकते जैसे आपका अपहरण या किटनैप हो गया है तो उस स्थिति में आप ट्रैपिंग के द्वारा अपने लिए सहायता प्राप्त कर सकते है और मुसीबत से बाहर निकल सकते है
Mirror Signal (मिरर द्वारा) : – SOS सिग्नल भेजने का सबसे बेहतरीन माध्यम Mirror है Mirror की मदद से आप किसी को भी इशारा कर सकते है अपनी सहायता के लिए पर इसके लिए धूप यानी Sun Light और Mirror होना बेहद आवश्यक है आप इन दोनो की सहायता लेकर दूर दराज लोगो को Mirror की रोशनी को रिफ्लेट करके इशारा कर सकते है और अपने लिए सहायता प्राप्त कर सकते
यह कुछ तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप अलग अलग स्थिति में अपने लिए मदद प्राप्त कर सकते है तथा कई बार हम ऐसी सिचुएशन में फस जाते है जब हमारे पास किसी को मदद के लिए बुलाना या इशारा करना असंभव होता है तो तब आप हमारे द्वारा ऊपर बताए गए तरीको और संसाधनों का उपयोग
करके आप लोगो को संकेत भेज सकते है और अक्सर देखा गया है की जब कोई व्यक्ति किसी द्वीप या आईलेंट में फस जाता है तो सबसे पहले अपनी सहायता के लिए वह आग जला कर संकेत भेजते है क्योंकि किसी भी स्थान पर लकड़ियां मिलना आम बात होती है और लोग उसे ही जला कर मदद के लिए संकेत भेजते है।
FAQs
-
आप एसओएस कैसे संकेत करते हैं?
अगर कोई व्यक्ति किसी मुसीबत में फस जाता है तो वह व्यक्ति इन चार तरीको से अपनी मदद के लिए SOS सिग्नल भेज सकता है
1). Light Signal के द्वारा
2). Smoke Signal के द्वारा
3). Topping Signal के द्वारा
4). Mirror Signal के द्वारा -
SOS Full Form in Medical
SOS Full Form Medical मेडिकल फिल्ड में SOS का फुल फॉर्म Sedation Optimisation Strategy होता है
-
SOS Full Form in Medical in Hindi
मेडिकल क्षेत्र में SOS का फुल फॉर्म Sedation Optimisation Strategy होता है जिसे हिंदी में हमे बचाओ या मुझे बचाओ होता है
-
SOS Full Form in police
पुलिस डिपार्टमेंट में SOS का फुल फॉर्म Save Our Souls होता है जिसे हिंदी में हमें बचाओ होता है
-
SOS Meaning in hindi
SOS का मतलब Save Our Souls यह एक मुसीबत का इशारा होता है इस शब्द का प्रयोग आपातकालीन स्थिति का संदेश देने के लिए किया जाता है !
-
SOS Full Form in Emergency
एमर्जेन्सी के वक्त SOS का फुल फॉर्म Save Our Souls होता है जिसे हिंदी में हमें बचाओ होता है
-
SOS Full Form in English
SOS FULL FORM Save Our Souls OR Save Our Ship
-
SOS Full Form in medical term
मेडिकल फिल्ड में SOS का फुल फॉर्म Sedation Optimisation Strategy होता है
यह भी पढ़े
- B.Com Full Form in Hindi l B.Com Course कैसे करे 2023 में?
- IRCTC Full Form in Hindi & English l आईआरसीटीसी का मालिक कौन है?
- MPPSC Full Form in Hindi & English l MPPSC की जानकारी in Hindi
निष्कर्ष
आज आपने सीखा SOS Full Form in Hindi क्या होता तथा इसका क्या अर्थ है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू
इसलिए आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताएं।
और अगर आप हमें हमारे इस SOS से संबंधित आर्टिकल पर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं, मुझे आपके फीडबैक का इंतजार बेसब्री से रहेगा।