Spam Meaning in Hindi l स्पैम का हिंदी मतलब क्या होता है?

नमस्कार दोस्तो आप के इस लेख में हम Spam Meaning in hindi के बारे में जानेंगे क्या आप भी इंटरनेट पर स्पैम से जुड़ी जानकारी सर्च कर रहे है की Spam क्या होता है या स्पैम कौन करता है। तो आज का यह लेख आपके लिए होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में Spam से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपके साथ इस लेख में साझा करने वाले है चलिए फिर बिना समय गंवाए सबसे पहले जानते है स्पैम का हिंदी मतलब क्या होता

Spam Meaning in Hindi

स्पैम का मतलब (Spam Meaning in hindi) अवांछनीय ई – मेल,अनचाहे गैरजरूरी ईमेल या मैसेज या डिब्बा बंद मांस (आम तौर पर सुअर के मांस से बना हुआ)

Spam क्या होता है। What is Spam in Hindi

स्पैम शब्द आपने अक्सर अपने मोबाइल,कंप्यूटर, लैपटॉप या ईमेल में देखा होगा लेकिन क्या आप जानते है की स्पैम होता है या स्पैम में जो मैसेज या ईमेल किए जाते है वो करता कौन है तो अगर आप भी इस तरह की जानकारी को जानना चाहते है तो इस टॉपिक को अंत तक पढ़े

स्पैम क्या होता है : कोई भी ऐसा मैसेज जिसकी जानकारी आपको नही है या जिसको आपने जेनरेट नही किया फिर चाहे वो आपके ईमेल पर आए फोन पर, सोशल मीडिया

अकाउंट पर या कॉल के रूप में आए ये सभी स्पैम के अंतरग्रत आते है तो ये जो ईमेल,मैसेज या कॉल आते है ये सभी स्पैम की कैटेगरी में आते है जिसे डिजिटल जंक के नाम से भी जानते है

स्पैम मैसेज या ईमेल कौन करता हु।

अगर बात करे की ये स्पैम मैसेज ईमेल या कॉल करता कौन है तो ये एक सोची समझी स्ट्रेटजी होती है जो बड़ी बड़ी कंपनियों के द्वारा करवाया जाता है वो कंपनियां अपने प्रोडक्ट की ऐडवटाइसिंग मार्केटिंग करने के लिए स्पैम मैसेजेस ईमेल करवाती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसके बारे में जाने जिसके लिए वो स्पैमर्स को हायर करती है

और वो स्पैमर्स किसी भी अनजान फोन नंबर,ईमेल,या सोशल मीडिया अकाउंट की मदद से एक बल्क में एक सिंगल मैसेज को लोगो को भेजते है वैसे आपको लगता है की आपको एक सिंगल स्पैम मैसेज आया है इसको आप हटा सकते है लेकिन स्पैमर्स है लाखो लोगो को एक ही संदेह बल्क में भेजता है जो एक ऐडवटाइसिंग तथा मार्केटिंग होती है।

स्पैम को कैसे रोकें

अगर आपके भी मोबाइल,ईमेल पर स्पैम मैसेज आते है या ऐसे कॉल आते है जिनका आपसे कोई मतलब नहीं है तो कैसे उसे कम से कम किया जाए क्योंकि उसको आप रोक नही सकते

क्योंकि स्पैमर्स लाखो की तादाद में होते है जो रोजाना करोड़ों लोगो को मैसेज भजेते है तो आप इसे कम करने के लिए एंटीवायरस का इस्तेमाल कर सकते है ये ऑटोमैटिक स्पैम के अंदर आने वाले मैसेज और कॉल को ब्लॉक कर देता है या आपको बार बार एक ही नंबर से स्पैम कॉल या मैसेज आ रहा है तो उसे आप ब्लॉक कर सकते है।

Synonyms of Spam

Spammingअवांछनीय ई – मेल
Circularगोलाकार।
Direct mailसीधा संदेश।
Third-class mail.तृतीय श्रेणी का मेल।
Unsolicited mailअवांछित मेल
Phishingफ़िशिंग
Spywareस्पाइवेयर
Junk-mailजंक मेल
Anti-spamस्पैम – विरोधी
Hotmailहॉटमेल
Electronic-mail-or-emailइलेक्ट्रॉनिक-मेल-या-ईमेल
Spammersस्पैमर्स

Antonyms of Spam

  • Anti-spam स्पैम – विरोधी
  • Appropriate email उपयुक्त ईमेल
  • Desirable email वांछनीय ईमेल
  • Suitable e-mail उपयुक्त ई-मेल
  • Useful e-mail उपयोगी ई-मेल
  • Anti-spam techniques एंटी-स्पैम तकनीक
  • Countering spam स्पैम का मुकाबला करना
  • important mail महत्वपूर्ण मेल
  • Antispam – स्पैम – विरोधी

Example Sentence of Spam in English – Hindi

Spam is unwanted sales messages sent to your electronic mailboxस्पैम अवांछित बिक्री संदेश होते है जो आपके इलेक्ट्रॉनिक मेल बॉक्स को भेजा जाता है
But one spam email this week really made me sit up.लेकिन इस सप्ताह एक स्पैम ईमेल ने वास्तव में मुझे स्तब्ध कर दिया।
He opened a can of spam and put it on a plate by the back doorउसने सुअर के डिब्बा बंद मांस का एक कैन खोला और पिछले के दरवाजे के पास एक प्लेट में रख दिया
Up to half of office emails are spamऑफिस के आधे ईमेल स्पैम होते हैं
A spam text is sent with directions to click on a link.एक लिंक पर क्लिक करने के निर्देशों के साथ एक स्पैम टेक्स्ट भेजा जाता है।
And spam filters can’t get all of it.
और स्पैम फ़िल्टर यह सब प्राप्त नहीं कर सकते।
We are all getting spam and phishing emails.
हम सभी को स्पैम और फ़िशिंग ईमेल मिल रहे हैं।
The spam text message will be familiar to most people.स्पैम टेक्स्ट संदेश से अधिकांश लोग परिचित होंगे।
So how do you stop unwanted calls and spam texts?तो आप अनचाही कॉल्स और स्पैम टेक्स्ट को कैसे रोक सकते हैं?
Now press the Enable this rule button to activate the spam filter.अब स्पैम फ़िल्टर को सक्रिय करने के लिए इस नियम को सक्षम करें बटन दबाएं।
The spam is becoming more insidious.स्पैम अधिक कपटी होता जा रहा है।
Only all their emails had gone straight to spam.केवल उनके सभी ईमेल सीधे स्पैम में चले गए थे।
The result will be more spamपरिणाम अधिक स्पैम होगा

FAQs

Spam call meaning in hindi

स्पैम कॉल का मतलब ऐसे कॉल जिनका हमसे कोई मतलब नहीं है और लगातार हमें कॉल आ रहा है तो उसे स्पैम कॉल यानि अवांछनीय कॉल कहते है

स्पैम कॉल को कैसे रोके?

अगर आपके भी मोबाइल,ईमेल पर स्पैम मैसेज आते है या ऐसे कॉल आते है जिनका आपसे कोई मतलब नहीं है तो उसे रोकने के लिए आप एंटीवायरस का इस्तेमाल कर सकते है ये ऑटोमैटिक स्पैम के अंदर आने वाले मैसेज और कॉल को ब्लॉक कर देता है या आपको बार बार एक ही नंबर से स्पैम कॉल या मैसेज आ रहा है तो उसे आप ब्लॉक कर सकते है।

Dont spam meaning in hindi

डोन्ट स्पैम का मतलब होता है स्पैम मत करो यानि जब हम किसी वेबसाइट के लिए लिंक बनाते वक्त जरूरत से ज्यादा लिंक बना लेते है और हमें मना किया जाता है dont spam यानि स्पैम मत करो

Spam meaning in Hindi on Instagram

स्पैम का मतलब अवांछनीय ई – मेल,अनचाहे गैरजरूरी ईमेल या मैसेज होता है

स्पैम मैसेज का मतलब क्या होता है?

स्पैम का मतलब अवांछनीय ई – मेल,अनचाहे गैरजरूरी ईमेल या मैसेज जिसका हमसे कोई मतलब नहीं होता है उसे स्पैम मैसेज कहते है

Report spam meaning in hindi

रिपोर्ट स्पैम का मतलब ऐसे सभी स्पैम की सूचि बनाना लिस्ट बनाना जिसका हमसे कोई मतलब नहीं है और लगातार हमें वह मैसेज और कॉल आ रहे है उसे report spam कहते है

स्पैम मेल क्यों आते हैं?

अगर बात करे की ये स्पैम मैसेज ईमेल या कॉल करता कौन है तो ये एक सोची समझी स्ट्रेटजी होती है जो बड़ी बड़ी कंपनियों के द्वारा करवाया जाता है वो कंपनियां अपने प्रोडक्ट की ऐडवटाइसिंग मार्केटिंग करने के लिए स्पैम मैसेजेस ईमेल करवाती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसके बारे में जाने

निष्कर्ष

आज आपने सीखा Spam Meaning In Hindi क्या होता है तथा इसका क्या अर्थ है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा

मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू

इसलिए अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ अवश्य शेयर करे और अगर इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है

Leave a Comment