भारत के राजधानी दिल्ली अपने पर्यटन स्थलों तथा स्ट्रीट फूड के लिए बहुत मशहूर है क्योंकि ज्यादातर लोग दिल्ली सिर्फ दिल्ली घूमने और यहा के स्वादिष्ट पकवान तथा व्यंजन के लिए आते है लेकिन बहुत लोगो को ये नहीं जानते की दिल्ली की असली रौनक यहां के मार्केट और बाजारों मैं लगती है। जहा पर आपको स्वादिष्ट व्यंजन के साथ इलेक्ट्रॉनिक ,Cloth,वॉच,कैमरा,मोबाइल,air phone मिल जायेंगे और वो भी आधे रेट मै तो आइए
आज के इस लेख हम दिल्ली10 ऐसी मार्केटों के बारे मै जानेंगे जहा वस्तुएं आधे से भी कम रेट पर अच्छी और चालू वस्तुएं मिलती है
चांदनी चौक (Chandni Chowk)
चांदनी चौक दिल्ली की सबसे मशहूर इलाको मैं से एक यह दिल्ली की सबसे पुरानी और सबसे फेमस मार्केट मैं से एक है क्योंकि यहां सिर्फ इंडियंस ही नही बल्कि फॉरेनर्स भी धूमनें और समान खरीदने आते है यहां तरह – तरह के व्यंजन शादी के लहंगे, साडी,शादी का जोड़ा, ज्वैलरी आदि सभी वस्तुएं मिलती है और अच्छे खासे दाम पर भी मिलते है अगर आप दिल्ली आते है और सस्ती वस्तुएं खरीदना चाहते है चांदनी चौक जरूर Visit करे।
कैमरा मार्केट – चांदनी चौक से थोड़ा आगे की तरफ कूचा चौधरी मार्केट पड़ती है जहा आपको कैमरा अच्छे और सस्ते दाम पर मिलते है तथा कैमरा की अन्य पार्ट्स भी मिलते है।
नेहरू प्लेस (Nehru Place)
नेहरू प्लेस को कंप्यूटर लैपटॉप का घर कहा जाता है तथा दिल्ली मैं जब भी लैपटॉप या डेस्टॉप रिपेयर करवाना हो या खरीदना हो तो राय दी जाती है की नेहरू प्लेस से करवाओ क्योंकि नेहरू प्लेस दिल्ली की सबसे बड़ी और मधहूर कंप्यूटर लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट है इस मार्केट मैं हर तरह के लैपटॉप Destop नए अथवा पुराने बहुत ही कम दाम मैं मुहैया कराए जाते है
गफ्फार मार्केट (Gaffar Market)
गफ्फार मार्केट नई दिल्ली करोल बाग मैं स्थित है यहां गफ्फार मार्केट मैं नए पुराने चाइनीज हर प्रकार के मोबाइल रिपेयर और उनके पार्ट्स मिलते है गफ्फार मार्केट को दिल्ली की सबसे बड़ी मोबाइल मार्केट कहा जाता है यहा मोबाइल टेम्पलेट,चार्जर,लीड,air phone, blutooth,Air poods, आदि सभी वस्तुएं अच्छे और सस्ते दाम पर मिल जाए है
गफ्फार मार्केट सावधानी- गफ्फार मार्केट जाते वक्त एक बात हमेशा ध्यान मैं रखे की अगर आप नए मोबाइल की रिपेयर करवाने गफ्फार मार्केट जाते है तो ये ध्यान रखे की मोबाइल आपके सामने रिपेयर क्योंकि यहा पर नए मोबाइल के पार्ट निकल कर पुराने पार्ट डाल दिए जाते है।
सरोजिनी नगर ( Sarojini Nagar)
सरोजिनी नगर दिल्ली का सबसे फेमस मार्केट है यह मार्केट स्पेशली महिलाओ का पसंदीदा मार्केट है यहा लड़कियो तथा महिलाओ की जरूरत की सभी वस्तुएं अच्छे और सस्ते दामों पर मिलती है सरोजनी नगर से लोकल इलाके के दुकान-दार कपड़े खरीद कर अपने दुकान पर बेचते है क्योंकि यह पर लड़कियो को जींस t-shut और अन्य सामान कम दामों पर मिल जाते है दिल्ली मैं रहें लड़किया और महिलाएं ऑफर आने पर मॉल मै जाना भूल सकती है लेकिन सरोजिनी नगर जाना नही भूलती
मजनू का टीला (Majnu Ka Teela)
मजनू का टीला दिल्ली का वो इलाका है जहा तिब्बती लोग बड़ी संख्या मैं रहते है और यहा पर सबसे बेहतरीन व्यंजन मिलते है मजनू टीला के सबसे लोकप्रिय व्यंजन है बाहर से आने वाले इसे बहुत पसंद करते है तथा मजनू टीला मैं सबसे महंगे और ब्रांडेड वस्तुओ की कॉपी मिलती है वो भी सस्ते और कम दामों पर यहा पर ब्रांडेड जूते जैसे Nike,Puma,Adidas, Reebook की कॉपी मिलती है तो अगर आपको भी ब्रांडेड जूतों का शौक है दिल्ली के मजनू टीला पर अवश्य Visit करे।
टैंक रोड (Tank Road)
दिल्ली का टैंक रोड कपड़ो के लिए बहुत मशहूर है यह मार्केट दिल्ली के करोल बाग इलाके मैं स्थित है यह दिल्ली का सबसे बड़ा कपड़ो का मार्केट है यहा पर बड़े-बड़े ब्रांड के कपड़ो की कॉपी मिलती है वो भी थोक रेट पर जी हां इस मार्केट मैं आपको सिंगल एक जोड़ी कपड़े नही मिलेंगे टैंक रोड पर थोक के रेट पर कपड़े मिलते है इसलिए यह मार्केट लोकल दुकानदार के लिए बहुत ही बेहतरीन होता है क्योंकि उन्हें थोक और सस्ते रेट पर कपड़े मिल जाते है जिसे फिर वह दुकानदार अच्छे रेट पर अपने इलाके मैं बेचते है। तो अगर आप भी दुकानदार है और सस्ती और अच्छी वस्तुएं थोक रेट पर चाहते है तो दिल्ली के टैंक रोड पर अवश्य Visit करे।.
लाजपत नगर (Lajpat Nagar Market)
दिल्ली मशहूर मार्केट लाजपत नगर कई चीजों के लिए जाना जाता है क्योंकि यहा चोटी से लेकर बड़ी से बड़ी सभी वस्तुएं मिलती है वो अच्छे Price मैं लाजपत नगर के बड़े-बड़े शोरूम मैं मिलने वाले वस्तुओ के मुकाबले सस्ते और अच्छे सड़क किनारे स्टालों पर वस्तुएं मिलती है आपको रोड किनारे ढेरो Woman Cloth मिलेंगे 100 से 150rs की रेट पर तथा लाजपत नगर मैं मिलने वाले स्ट्रीट फूड सबका दिल लुभा लेती है क्योंकि यहा के व्यंजन खाने के बाद लोग बार बार यह लोट कर आते है। तो अगर आप भी खाने के शौकीन है लाजपत नगर जरूर Visit करे।
नई सड़क (Nai Sadak)
नई सड़क पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक से थोड़ी दूरी पर स्थित मार्केट है यह मार्केट वैसे तो हर वर्ग के लोगो के लिए है लेकिन ज्यादातर है स्टूडेंट मार्केट माना जाता है क्योंकि नई सड़क पर स्टूडेंट्स के लिए हर प्रकार की किताबे नई पुरानी क्लास 1 से लेकर ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट Upsc CA CS हर क्लास व हर कोर्स की किताबे यह आधे रेट पर मिलती है और अगर आपको किताबे बेचनी हो तब यह मार्केट आपके लिए फायदेमंद है क्योंकि यह पुरानी किताबे खरीदी भी जाती है। तो अगर आप स्कूल कॉलेज मैं है या फिर कोई CA CS या Upsc कर रहे है और आपको GK रेसनिंग या अन्य कोई भी किताबे चाहिए तो आप यहा जरूर Visit करे।
लाल कुआं (Lal Kuaa)
दिल्ली मैं स्थित लाल कुआं पतंगों के बहुत मशहूर है यहा पर छोटी से बड़ी हर size की मिलती है और इस इलाके के लोग कई पीढ़ियों से पतंगों का कारोबार करते आ रहे है यहा से दिल्ली तथा अन्य शहरों मैं पतंगे सप्लाई की जाती है इसलिए अगर आप भी पतंग के शौकीन है और आप भी पतंग की शॉप लगाते है तो लाल कुआं जरूर Visit करे यहा आपको अच्छे और सस्ते रेट पर पतंगे मिल जायेगी।
बल्लीमारान (Ballimaran)
बल्लीमारान दिल्ली के चांदनी चौक के पास स्थित Sunglasses मार्केट है बल्लीमारान मैं ज्यादातर मुस्लिम वर्ग के लोग रहते है और यहा दुकानों की भरमार हैं क्योंकि यह मार्केट स्पेशली चश्मों के लिए जानी जाती है और यहा हर तरह के हर स्टाइल चश्मे,फ्रेम तथा चश्मों के जरूरत की सभी वस्तुएं अच्छे खासे रेट पर मिलती है बल्लीमारान से दिल्ली तथा अन्य शहरों के मार्केट मैं चश्मों की सप्लाई भारी संख्या मैं की जाती है इसलिए अगर आपकी भी कोई Sunglasses की शॉप या स्टोर है तो आप बल्लीमारान से थोक मैं सस्ते रेट पर Sunglasses Purchase कर सकते है