नमस्कार दोस्तो आप के इस लेख में हम TYSM Meaning in hindi के बारे में जानेंगे आप सभी को पता होगा की आज के समय में दुनियाभर में सोशल मीडिया का कितना क्रेज़ है लोग अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया पर ही व्यक्तित करते है और यही कारण की सोशल मीडिया पर कोई भी चीज जल्द से जल्द वायरल हो जाती है लेकिन आप सब ये नहीं जानते होंगे की बदलते वक्त के साथ आजकल सोशल मीडिया पर चैटिंग करने का स्टाइल भी बदल चूका है
पहले के समय में जब हम किसी से चैटिंग करते थे तो चैटिंग करते वक्त हम सामने वाले के सामने पूरी बात रखते थे जिसके बाद सामने वाला व्यक्ति भी हमारे मैसेज का उसी अंदाज में विस्तार से जवाब देता था
जिससे दोनों के बिच कोई कन्फूशन नहीं रहती लेकिन आज के समय में अगर आप सोशल मीडिया पर किसी से चैटिंग करते है तो अपने अक्सर देखा होगा की सामने वाला व्यक्ति आपके सवालों का शार्ट में जवाब देता है
जैसे : TYSM,WTF,LOL इस कारण कई बार लोगो को इसका मतलब समझने में परेशानी होती है ऐसा ही एक शॉर्ट वर्ड TYSM है जिसके बारे में आज के इस लेख में हम विस्तारपूर्वक जानेंगे तो अगर आप भी इंटरनेट पर टीवाईएसएम से संबंधित जानकारी सर्च कर रहे है की TYSM ka Full Form क्या है तथा इसका हिंदी मीनिंग क्या है तो इस लेख को अंत तक पढ़े
TYSM Full Form in Hindi
TYSM का फुल फॉर्म (TYSM Full Form) Thank You so Much होता है
T – Thank
Y – You
S – So
M – Much
आजकल के शॉर्ट कंटेंट को देख देखकर लोगो के अंदर का पैसेंस बिल्कुल खत्म हो चुका है लोग कुछ भी देखते है या किसी से बात भी करते है तो लौंग टाइपिंग करने के बजाय शॉर्ट में बात करते है ताकि ज्यादा टाइम न वेस्ट हो जिस कर सोशल मीडिया पर अच्छे खासे वर्ड का पोस्माटम हो जाता है
जैसे आजकल लोगो ने Thank You so Much का शॉर्ट फॉर्म निकाला है TYSM ऐसे ही कई शब्द को शॉर्ट बनाकर लोग चैटिंग करते है जिसका ये परिणाम होता है की कई बार सामने वाले व्यक्ति को उस शॉर्ट फॉर्म वर्ल्ड का मतलब नही पता है तो अगर आप भी उनमें से एक है तो इस लेख को अंत तक पढ़े
TYSM Meaning in Hindi
टीवाईएसएम का मतलब (TYSM Meaning in hindi) Thankyou so much TYSM का शॉर्ट फॉर्म होता है जिसे हिंदी में बहुत बहुत धन्यवाद कहते है
TYSM का सबसे ज्यादा यूज कहा होता है
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया TYSM शॉर्ट फॉर्म है thank you so much जिसका इस्तेमाल किसी को धन्यवाद देने के लिए किया जाता है तो आपको बता दे की TYSM का यूज केवल सोशल मीडिया पर नही होता बल्कि उसके बाहर भी किया जाता है बस फर्क इतना होता है की सोशल मीडिया के बाहर लोग धन्यवाद देने के लिए TYSM की जगह thank you so much यानी फुल फॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है
TYSM word किस कैटेगरी का वर्ड है
अगर आप भी जानना चाहते है की TYSM word किस कैटेगरी में आता है तो आपको बता दे TYSM एक एब्रेविएशन वर्ड है मतलब किसी बड़े वर्ड के शॉर्ट फॉर्म को एब्रेविएशन कहते है यानी TYSM भी एक एब्रेविएशन वर्ड है
FAQs
Tysm bro meaning in hindi
टीवाईएसएम ब्रो का मतलब (Thankyou so much) थैंक्यू सो मच भाई होता है
Tysm dear meaning in hindi
टीवाईएसएम डिअर का मतलब थैंक्यू सो मच मेरे प्रिय होता है
Tysm buddy meaning in hindi
टीवाईएसएम बडी का मतलब (Thankyou so much) थैंक्यू सो मच दोस्त होता है
Tysm bruh meaning in hindi
टीवाईएसएम बरुह का मतलब (Thankyou so much) थैंक्यू सो मच भाई होता है
- Spam Meaning in Hindi l स्पैम का हिंदी मतलब क्या होता है?
- वल्लाह हबीबी का क्या मतलब है? l Wallah habibi meaning in hindi
- डू यू नो का मतलब क्या होता है l Do you know Meaning in hindi
- What’s Going on Meaning in hindi l What’s Going on इसका मतलब क्या होगा हिंदी में?
निष्कर्ष
आज आपने सीखा TYSM Meaning In Hindi क्या होता है तथा इसका क्या अर्थ है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू
इसलिए अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ अवश्य शेयर करे और अगर इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है